रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
यहां पर संस्था द्वारा ऑक्सीजन देने वाले, फलदार एवं छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं महापौर गौरव गोयल ने संस्था के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की कोरोना काल के आपातकाल में मनुष्य को ऑक्सीजन का महत्व पता लगा है। उन्होंने शहर की जनता से अपील की कि उन्हें समर्पण संस्था से प्रेरणा लेकर निरंतर पौधारोपण करते रहना चाहिए। ना सिर्फ पौधारोपण किया जाए अपितु उसके पश्चात उसकी देख-रेख भी छोटे बच्चों की तरह की जाए। महापौर गौरव गोयल ने कहा कि समर्पण संस्था पिछले 15 वर्षों से रुड़की नगर एवं आसपास के क्षेत्रों को हरा-भरा रखने का निरंतर प्रयास कर रही है और निरंतर पौधारोपण एवं उनकी देख-रेख कर रही है। संस्था द्वारा पूर्व में रोपे गए पौधे आज विशाल वृक्ष का रूप धारण कर शहर की जनता को ठंडी छाया एवं फल दे रहे हैं। गंगनहर कोतवाली निरीक्षक मनोज मेनवाल ने कहा कि अब जब सभी को ऑक्सीजन का महत्व समझ में आ रहा है तो आप सभी को पौधारोपण का महत्व समझना है। इस कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी खुशहाल सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग, वरिष्ठ जल लेख सहायक सुविन्द्र नाथ, उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह मान, स्थानीय पार्षद सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के पौधारोपण प्रभारी अरुण कोहली एवं संदीप यादव ने संस्था की ओर से सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि वह सभी को वृक्षारोपण का महत्व समझाने का प्रयास करेंगे। संस्था के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर सुंदर लाल बहुगुणा जी एवं कोरोना के कारण शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर गंगनहर कोतवाली के निकट शहीद सुनीत सिंह नेगी स्मारक पर समर्पण संस्था द्वारा सौंदर्यकरण का कार्यक्रम एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, कोतवाली गंगनहर कोतवाली निरीक्षक मनोज मेनवाल, सिविल लाइन कोतवाली निरीक्षक राजेश शाह आदि सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं सिपाही उपस्थित रहे। संस्था द्वारा कोतवाली गंगनहर के निकट जनता एवं पशुओं के लिए प्याऊ के निर्माण कार्य की भी पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसा की। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था के संरक्षक सुरेश आनंद, अध्यक्ष नरेश यादव, महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संदीप गोयल, श्रवण सैनी, सचिन पंडित, मोहम्मद असद, हर्षित कुमार, प्रियेश भारद्वाज, मनोज मेहरा, नवीन शर्मा, विक्रम मेहता, अंकुर त्यागी, भूपेंद्र पाल सिंह, सुमित भारद्वाज, मास्टर हर्षित कुमार, मास्टर अभय प्रताप, मास्टर शौर्य एवं दक्षिता त्यागी आदि ने संस्था की ओर से शहर की जनता से अपील की हैं कि वह इन वृक्षों के साथ साथ पूर्व में रोपें गए पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखे और यदि कोई असामाजिक तत्व इन पौधों को नुकसान पहुँचाता हैं तो तुरंत उन्हें ऐसा करने से रोके और संस्था के सदस्यों को सूचित करें।