रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
हरिद्वार।अफजाल पुत्र शमीम निवासी गढ़ मीरपुर ने सुमन नगर चौकी इंचार्ज को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि मंगलवार की रात्रि वह अपने घर पर सोया हुआ था। तभी रात्रि के समय अज्ञात बदमाश छत्त के रास्ते उसके घर के अंदर घुस आए और मेरा कीमती मोबाइल फोन व करीब 10,000 की नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ फोन उसके जीजा मोहम्मद शौकीन पुत्र नसीरुद्दीन निवासी तेलीवाला रुड़की के नाम पर है। उन्होंने अपना मोबाइल और नगदी बरामद करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।