Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

भेल सेक्टर 5 में नवम् श्री गणपति महोत्सव हुआ आरंभ

Spread the love

हरिद्वार के भेल उपनगरी के रामलीला मैदान सेक्टर 5 b में नवंम गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 31 अगस्त से भगवान गणपति महाराज को पूरे मान सम्मान से विराजमान किया गया । श्री गणपति सेवा समिति सेक्टर 5 द्वारा पिछले 9 साल से यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

प्रतिदिन षोडशोपचार पूजन , मंत्र, जाप,आरती करते हुए अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त करेंगे। इसी कड़ी में जहां प्रथम दिवस ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसमें श्री हुकुम चंद शर्मा जी,श्री देवेन्द्र शर्मा जी,दीपक शर्मा सहित 7 ब्राह्मणों द्वारा पाठ किया गया जिसमे ब्राह्मण जागृति संस्था के पदाधिकारियों सर्वश्री सुजीत शुक्ला,संजय शर्मा,गोपाल शर्मा,विवेक कौशिक,तरुण शुक्ल आदि ने भाग लिया। समिति के सचिव श्री आशुतोष शर्मा ने बताया पूजन में स्थानीय मात्र शक्ति और नौ निहलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिव शक्ति भक्ति परिवार द्वारा प्रतिदिन दोपहर में श्री मति बृजबाला शर्मा,मधु सैनी,बुद्धि देवी,सुधा,लक्ष्मी देवी,शकुंतला देवी,सुलेखा,नीतू चौरसिया,शांता गोदियाल,ममता सिंह,बबीता गुप्ता,सीमा मौर्य,ममता पाल इत्यादि स्थानीय माताओं बहनों द्वारा भगवान गणेश का कीर्तन व गुणगान किया जा रहा है,,इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष श्री गजेंद्र ने बताया कि प्रथम व द्वितीय दिवस भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा पूजन में श्रमिक नेताओ सर्वश्री पंकज शर्मा,विकास सिंह,प्रेम चंद सिमरा,इंद्रपाल शर्मा,अमित,नरेश सिंह,अश्वनी चौहान,सचिन चौहान, इत्यादि एवम भाजपा नेताओं सर्व श्री काशीनाथ,उपेंद्र कुमार शर्मा,प्रदीप सैनी,उमेश पाठक,अवधेश सिंह,सुशील त्रिपाठी द्वारा अपना अमूल्य समय प्रभु भक्ति के लिए अंशदान दिया गया।
गणपति महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी सर्वश्री रंजन अनुराग,एस.के.खारे,डी.के.सक्सेना,पवन वर्मा,अखिल बंसल,अनिल बुदाकोटी,अजय राय,अरुण गुप्ता,परमेश्वर,प्रातुल विज, अरुण गोयल,पवन गर्ग,ऋषि उनियाल,विमल शाह,प्रेम,अंकित आदि दिन रात एक कर मेहनत करने में लामबद्ध हैं।
साथ ही प्रेस/मीडिया बंधुओ सर्वश्री सचिन शर्मा,पंकज राज प्रधान टाइम्स,गगन शर्मा हरिद्वार की गूंज,अंकित गर्ग जी,रुड़की से पत्रकार भाई जावेद जी का विशेष सहयोग समिति को लगातार प्राप्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *