Uncategorized

पर्यावरण का संदेश देते गणपति महोत्सव, जीवनदीप आश्रम मैं सातवा श्री सिद्धबली गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन भक्तजन गणपति जी का दर्शन और पूजन कर रहे हैं। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर तथा आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज ने पंचधातु के उत्सव गणेश जी की स्थापना की है। अनंत चतुर्दशी को श्री उत्सव गणेश जी धूम धाम सहित यात्रा निकलेगी जो लक्ष्मी नारायण मंदिर श्री गंगा घाट तक जाएगी वहां पर गणेश जी का विधिवत पूजा अर्चना दूध दही पंचधार पंचामृत से किया जाएगा तथा गंगाजल से गणपति का अभिषेक कर वापस जीवनदीप आश्रम स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में स्थापित किया जाएगा स्वामी जी ने बताया कि पूरे देश और दुनिया में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ गणपति महोत्सव मनाया जाता है बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं विसर्जन के दिन पवित्र तालाबों और नदियों में डालने से होने वाले जल प्रदूषण से बचने के लिए यह परंपरा शुरू की गई है। उत्सव गणेश अर्थात प्रत्येक उत्सव में जिनकी पूजा हो तथा विशेष रूप से गणपति महोत्सव में उन पूजा अर्चना करके अगले वर्ष के लिए उनको सुरक्षित रखा जाए बड़ी मात्रा में केमिकल ओं का इस्तेमाल कर प्लास्टर ऑफ पेरिस आदि पदार्थों का इस्तेमाल कर जो मूर्तियां बन रही है मदीना प्रभावित करने से प्रदूषण की समस्या रहती है। उसका सर्वमान्य यह हल होना चाहिए श्री सिद्धबली गणपति महोत्सव जीवनदीप आश्रम रुड़की में बड़ी मात्रा में भक्तों के द्वारा पूजन हो रहा है। आज के पूजन में निम्न भक्तों का विशेष पूजन रहा है। और मुख्य यजमान के पी सिंह, सुदर्शना, बृजमोहन सैनी ,मनोज गोयल,मनीष सैनी,संजय प्रजापति, शशि प्रताप,लक्ष्मी चंद, योगेश सिंघल,मनीषा सिंघल,पंकज नंदा, पूजा नंदा ,हरिमोहन कपूर,सत्येंद्र गुप्ता,प्रवीण सब्बरवाल,नूतन,सब्बरवाल,ललित कश्यप, प्रेम चौधरी,दीपक गोस्वामी, मनीष धीमान,डॉक्टर बृजपाल, प्रवेश चौहान,आलोक दुबे ,प्रदीप पांडे,प्रदीप प्रधान,सत्यम पांडे,आशीष पांडे, प्रेमचौधरी,पूजा सैनी,शशि ,मनोज, अंकित धीमान, वालेस,पंकज कश्यप, ध्रुव गुप्ता, राहुल मास्टर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *