उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
विश्व पर्यावरण दिवस पर धरा की हरितिमा बरकरार रखने के लिए मंगल
उन्नाव विश्व पर्यावरण दिवस पर धरा की हरितिमा बरकरार रखने के लिए सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किए गए। इस दौरान लोगों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।
बभना में आज क्षेत्र अधिकारी सफीपुर ने आधा दर्जन फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। डॉ बीनू सिंह ने कहा कि पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिग जैसे गंभीर संकट से बचाने के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और उनका सरंक्षण किया जाए। हमारे द्वारा लगाए गए पौधे वृक्ष का रूप लेकर पर्यावरण को प्रदूषित होने बचाते हैं।प्रधान व गांव वासी मौजूद रहे
*बंगरमऊ तहसील परिसर में तहसीलदार रश्मि सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा आधा दर्जन पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान सभी को अपने आसपास पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर तहसीलदार रश्मि सिंह नायब तहसीलदार क्षेत्रीय सह आदि थे।*