Uncategorized

चाँदपुर में आखिर कब बनेगी सड़क सड़क की पुलिया टूटने से दे रही है,मौत को दावत

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

गागलहेड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरपुर शेख उर्फ चाँदपुर में मुख्य रास्ते की हालत इतनी खराब है कि सड़क में गढ्ढे कहे या गढ्ढो में सड़क ये कहना बिल्कुल भी गलत नही है। दरअसल गाँव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हाइवे है। जिसकी वजह से फेक्ट्री में काम करने के लिए तकरीबन दस गाँव के लोग यहाँ से गुजरते है। तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना पड़ता है। क्योंकि सड़क के नाम पर सिर्फ गढ्ढे ही गढ्ढे है। जिसके चलते ग्रामीणों को अपने काम काज पर जाने में बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है। कि अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है तो उसको हॉस्पिटल ले जाने में बहुत दिक्कत होती है क्युके सड़क न होनी की वजह से उसको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से उसकी तबीयत में सुधार होने की बजाए तबीयत बिगड़ जाती है वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई इमरजेंसी हो तो इमरजेंसी में मरीज को हॉस्पिटल तक नही ले जा सकते क्युके सड़क में गढ्ढे इतने ज्यादा है। कि उसकी हालत बजाए ठीक होने के और बिगड़ जाएगी वही ग्रमीणों का कहना है। कि जबसे माननीय सांसद जी चुनाव जीते है। उसके बाद से आज तक सांसद जी ने गाँव मे आकर नही देखा है या बस सब नेताओ कु चुनाव के टाइम ही हमारा गाँव दिखाई देता है उसके बाद तो कोई मुड़कर भी नही देखता है। दरअसल हमारा गांव जिले की लास्ट सिमा में है यहाँ उत्तर प्रदेश की लास्ट सिमा है यहाँ से आगे उत्तराखंड चालू हो जाता है। हमारा गाँव बॉर्डर पर होने की वजह से यहाँ विकास कार्य नही हो पाते है। क्योंकि गाँव की सीमा लास्ट है। तो इस और किसी का ध्यान नही जाता है। नेताओ को तो सिर्फ चुनाव के टाइम हमारे गांव की याद आती है चुनाव के टाइम तो बड़े बड़े वादे करते है। उसके बाद सब भूल जाते है। गाँव वालों का कहना है। गाँव बॉर्डर पर होने की वजह से गाँव मे विकास ज्यादा होना चाहिए पर यहाँ तो एक परसेंट वी विकास नही होता है। कई बार ग्राम प्रधान को भी सड़क के लिए अवगत कराया है। पर आज तक कोई निस्तारण नही हो पाया है। जिसके चलते ग्रामीणों में बहुत नारजगी है कुछ ग्रामीणों का तो यह भी कहना है कि हमारे सांसद जी कहि गम हो गए है कहि दिखाई ही नही देते है। कहि से उन्हें कोई ढूंढ ही लाओ ताकि उन्हें अपनी लोकसभा के गाँव चाँदपुर की सड़क के बत्तर हालत दिखाई पड़े जिससे वो कोई इसका समाधान करवा सके वही ग्रामीणों का कहना है। कि गाँव के मुख्य मार्ग पर एक पुलिया टूटी पड़ी हुई है जो मोत को दावत दी रही है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती है क्युके रास्ते से अजनबी लोग भी गुजरते है। उन्हें पता नही होने के कारण लग टूटी हुई पुलिया में गिर जाते है। और गम्भीर रूप से घायल हो जाते है जिसकी सूचना की बार ग्राम प्रधान को हुई दे दी गई है पर ग्राम प्रधान भी लारे लप्पे देकर लोगो को टाल देते है। ग्राम प्रधान भी किसी की बड़ी अनहोनी का इंतेज़ार कर रहे है।और सड़क के किनारे तालाब होने के कारण तालाब का सारा पानी सड़क पर आ जाता है। जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। तालाब के पानी की निकासी बन्द होने की वजह से सारा पानी सड़क पर भरा रहता है।तालाब की पुलिया में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह से पानी की निकासी नही हो पाती है। अगर पुलिया की सफाई और तालाब की सफाई और सड़क की तरफ बन्धा बन जाए तो पानी समस्या का समाधान हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *