रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुनीश सैनी ने बताया कि हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। दुनियाभर में हार्ट की बीमारियों से मौत की संख्या बढ़ते देख विश्व स्वास्थ्य संगठन और वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने मिलकर वर्ल्ड हार्ट डे की परिकल्पना की हरिद्वार कार्यालय से ए0सी0एम0ओ और उनकी टीम ने तंबाकू गुटका शराब एवं मादक पदार्थ से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम डॉ.पंकज जैन, डॉ.सुनील राणा, विनोद कुमार, सिद्धांत नेहरा के द्वारा सम्मान कराया गया। क्विज प्रतियोगिता में पार्थ, सूफियान, साक्षी, नवनीत, प्रेरणा आदि छात्र /छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ नकुल गुप्ता ने बताया कि दुनियाभर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग (सीवीडी) की वजह से मृत्यु के शिकार हो जाते हैंI इन मौतों का प्रमुख कारण कोरोनरी हार्ट डिजीज या स्ट्रोक रहा हैI इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ 29 सितंबर को मनाया जाता है।
डॉ.आदेश आर्य निदेशक एकेडमिक,परिजात पांडे, डॉ.सरिता आर्य, डॉ.शैलेंद्र ,डॉ. सेठी, डॉ.नरिंद्र कौर, डॉ अनिता, डॉ शाहनावाज,बीo केo सिंह,अस्मिता ओझा,आरती रतोड़ी, सपना गोस्वामी, अंजली रानी,कल्पना,आदि उपस्थित रहे।