रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। ह्रदयगति रुकने से हरिद्वार के पत्रकार तनुज वालिया की अल्पायु में हुई मौत के बाद से जिले भर पत्रकारों में शोक की लहर है। वहीं प्रेस क्लब रुड़की ने भी उनकी मृत्यु पर शोक सभा कर आत्मा शांति और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की।
प्रेस क्लब रुड़की रजि के भवन पर आयोजित शोक सभा में पदाधिकारियों और सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। वही इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को इस दुख को सहने के लिए भी दुआ की। प्रेस क्लब रुड़की रजि. के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि तनुज वालिया जी लंबे समय से हरिद्वार जिले में निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे वही प्रिंट मीडिया के कई बड़े संस्थाओं में पत्रकारिता कर अपनी सेवाएं दी है। पिछले कुछ समय से वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थाओं में कार्य भी कर चुके है अभी वह ईटीवी भारत मे अपनी सेवाएं दे रहे थे। अपनी निर्भीक पत्रकारिता ले लिए तनुज वालिया एक अलग ही पहचान रखते थे। उनका अस्मायिक चले जाना पत्रकारिता क्षेत्र ही नही बल्कि समाज के लिए ऐसी क्षति है। जिसे पूरा नही किया जा सकता। श्रदांजलि देने वालो में वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर,सुभाष सक्सेना,योगराज पाल, तोषेन्द्र पाल सिंह(तोशी)हेमंत तरानियां,दीपक अरोड़ा,नितिन कुमार,बबलू सैनी,अरुण कुमार,राहुल सक्सेना,अनूप सैनी आदि शामिल रहे।