रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
भगवानपुर थाना पुलिस ने जहाजगढ़ में 21 मई को हवाई फायरिंग करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की थाना भगवानपुर में जहाजगढ़ निवासी सचिन कुमार ने उनके घर पर तमंचा लहरा कर जान से मारने की नियत से फायर करने व जान से मारने की धमकी देने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वही फरार चल रहे मुख्य आरोपी अक्षित पुत्र रविंदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार डी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि हवाई फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को अवैध पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है साथ ही इनके अपराधिक इतिहास की समीक्षा करने के बाद इनके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की जाएगी।