Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कांग्रेस अनुसूचित विभाग के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी के ,उत्थान के लिए पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने दिए सुझाव

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

हरिद्वार। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी सिंह के भेल सेक्टर वन स्थित आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्कियों के बीच पार्टी के पुर्नत्थान पर चर्चा की और सुझाव लिए। सुझाव देते हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करें। कांग्रेस अनूसूचित जाति विभागक कार्यकर्ताओं को स्थानीय पर्याप्त सम्मान देते हुए चुनावों में पर्याप्त भागीदारी दी जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रत्येक जिले में छोटी-छोटी मीटिंग कर कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करें। सीपी सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी लगातार कमजोर हो रही है। ऐसे में कांग्रेस को मुस्लिम एवं एससी समाज को पार्टी में प्रतिनिधित्व व सम्मान देना चाहिए। स्पेशल कम्पोनेंट प्लान की राशि उचित स्थान पर खर्च हो व छात्रवृत्ति समय पर मिले, इसके लिए भी पार्टी को आवाज उठानी चाहिए। पार्टी को स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनका सहयोग लेना चाहिए। सीपी सिंह ने कहा कि पार्टी को ईवीएम पर प्रतिबंध की मांग को भी जोरदार ढंग से उठाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सुझावों पर पार्टी संगठन द्वारा विचार किया जाएगा और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। तीर्थपाल रवि ने भी समस्याओं व सुझावों से पूर्व मुख्यमंत्री को अगवत कराया। स्वागत करने वालों में तेजपाल रवि, सुशील कुमार सैनी, अशोक कटारिया, मनजीत सिंह, सुखपाल सिंह, पवन कुमार, जयपाल सिंह, जगपाल सिंह, पीएल कपिल, मेहर सिंह, भेल के पूर्व महाप्रबंधक आरयू प्रसाद, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान, बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *