रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट
हरदोई में आज दिनांक 18 मई 2021 को अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण/महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल/जनपद की नोडल अधिकारी डिम्पल वर्मा ने अपने जनपद भ्रमण के तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सण्डीला एवं थाना सण्डीला का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में एमओआईसी को निर्देशित किया कि परिसर की साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सहित अनेक पहलुओं पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने थाना परिसर सण्डीला का निरीक्षण किया। जिसमें सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 की गाईड लाईन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सण्डीला, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित खण्ड विकास अधिकारी सण्डीला उपस्थित रहे।
रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट