Uncategorized

कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32वी पुण्यतिथि, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी

Spread the love

रिपोर्ट: ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 32वी पुण्यतिथि को रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के सिविल लाइन स्टेटस कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समस्त वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं, युवा एवं मातृशक्ति ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी व संचालन महासचिव संगठन जगदेव सिंह सेखों द्वारा किया गया । श्रद्धांजलि सभा में अपने अध्यक्षीय संबोधन में पूर्व गृह राज्य मंत्री रामसिंह सैनी ने कहा कि राजीव गांधी एक प्रतिभावान प्रधानमंत्री थे उनकी दूरदर्शी सोच के परिणाम आज भारत की ‘सशक्त संचार क्रांति’ के रूप में दिखाई दे रहा है। तथा पंचायती राज एक्ट व युवाओं की मताधिकार को 21 वर्ष की आयु से 18 वर्ष करना उनके उल्लेखनीय कार्यों में से एक है।

श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहां की स्वर्गीय राजीव गांधी ने श्रीलंका, भूटान, मयमार, नेपाल, बांग्लादेश जैसे पड़ोसी राज्यों से सहयोग करते हुए महाशक्तियों को भारत के आसपास जमने नहीं दिया तथा भारत को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। पंचायती राज एक्ट, एमटीएनएल जैसे अभूतपूर्व कार्य उनके कार्यकाल में हुए। राजीव गांधी जैसे मृदुभाषी सौम्य व्यवहार के राजनीतिज्ञ विरले ही पैदा होते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए डॉ रकम सिंह ने कहा, स्वर्गीय राजीव गांधी ने ‘संचार क्रांति’ की शुरुआत कर भारत को विश्व के प्रथम पायदान पर पहुंचाया। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व जॉइंट डायरेक्टर एमटीएनएल सुरेश राणा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के सेवाकाल में उन्हें काम करने का मौका मिला। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी व सैम पित्रोदा के नेतृत्व में ‘भारत संचार क्रांति’ में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करते हुए विश्व के अग्रणी देशों में शामिल हुआ।श्रद्धांजलि सभा में डॉ श्याम सिंह नाजिया ने बताया किस प्रकार पंचायती राज एक्ट को सशक्त करते हुए भारतवर्ष में ग्रामीण सरकार के गठन की चलो गांधी जी ने पहल की। श्रद्धांजलि सभा में महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि आज 18 साल के युवा को यदि अपनी मर्जी से लोकतांत्रिक सरकारें चुनने का अधिकार है तो यह अधिकार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की देन है। श्रद्धांजलि सभा में हेमेंद्र चौधरी न बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि संगठन में ही शक्ति है। रविंद्र चौधरी ने कहा कि वह रुड़की महानगर कांग्रेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एड. व कांग्रेस संगठन के साथ तन मन धन से सहयोग करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हाजी नौशाद अली ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने हेतु भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्राणों का बलिदान किया। लेकिन दक्षिण एशिया में बाहरी महाशक्तियों का हस्तक्षेप नहीं होने देंगे। श्रद्धांजलि सभा में किसान कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि आज यदि किसान अपने अधिकारों की लड़ाई लोकतांत्रिक व्यवस्था से लड़ने में सक्षम है तो यह केवल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पंचायती राज एक्ट की देन है। श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एड, पूर्व गृह राज्यमंत्री राम सिंह सैनी ,सुरेश राणा ,वीर सिंह, डाक्टर रकम सिंह,जगदेव सिंह सेखों, हाजी नौशाद अली सचिन गुप्ता , भानु प्रताप, भूषण त्यागी,उदय जैन, सलीम सलमानी, मेलाराम प्रजापति, गोपाल नारसन, हेमेंद्र चौधरी, अनिरुद्ध पूरी, हरेंद्र कुमार, श्याम सिंह नाग्यन, बिजेंद्र सिंह, मोहन नारायण सक्सेना, सचिन चौधरी,विजयपाल, नंदलाल यादव, रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी, वासिम, अश्वनी, रहीश अहमद, सुधीर सांडिलय, मीडिया प्रभारी पंकज सोनकर, साहिल, गौरव प्रधान, अरशद अली, मनोज जयंत, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी, मयंक राजपूत, एनएसयूआई रुड़की अध्यक्ष अमन अग्रवाल, रजत सैनी, शशक, महफूज चाँद,आशीष सैनी,शहर अध्यक्ष शेलेंद्र सिंह, अमित कुमार ,सौरभ शर्मा, निखिल गुप्ता, रणवीर नागर, तहसीन अंसारी, जसविंदर सिंह, हर्ष तोमर, राजवीर रोड, रजत चौधरी, सुशील कश्यप, सहदेव त्यागी,अजय चौधरी, सरदार जगत सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *