रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रोट्रेक्ट क्लब श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट रूड़की द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक जूनियर हाई स्कूल रामपुर में दंत जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ प्रशांत वर्मा द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक जूनियर हाई स्कूल में सभी छात्र छात्राओं का दंत चेकअप किया गया। वह सभी छात्र छात्राओं को पेस्ट टूथ ब्रश भी वितरित किए गए। इसके साथ-साथ डॉक्टर प्रशांत वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को दंत के रखरखाव के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह दी।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोट्रेक्ट जिला 3080 के डी आर आर रोट्रेक्टर शुभम गोयल व , श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट के संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा,स्कूल प्रिंसिपल बृजपाल सिंह काम्बोज , क्लब एडवाइजर दीपक सैनी (असिस्टेंट प्रोफेसर), रोट्रेक्टर अवि सैनी क्लब अध्यक्ष, रोट्रेक्टर श्वेता सैनी क्लब सचिव, विशाखा गोस्वामी , गगन कुमार , मुकुल सैनी उपस्थित रहे।