रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट
छिबरामऊ ब्लाक के ग्राम कैरदा में ग्राम प्रधान अजय सिंह राठौड़ ने ग्राम कैरदा की गंदगी को देखते हुए व बीमारी को देखते हुए अपनी ग्राम सभा में साफ सफाई अभियान चलाया l उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में नाली नालियों व गंदे पानी के भरे हुए गड्ढे सफाई कर्मी लगाकर साफ करवाएं l यहां तक कि उन्होंने अपनी पूरी ग्राम पंचायत में सेनीटाइजर व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया l गंदे पानी से लोग बीमार ना हो सके l कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से घर में रहने की हिदायत दी l उनका कुशलक्षेम लिया और कहां अगर किसी भी ग्राम वासी को किसी भी प्रकार की समस्या होती है वह तुरंत ही हमसे संपर्क करें l आपने हमें प्रधान चूना है तो हम अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे l इसके साथ ही उन्होंने पूरे ग्राम सभा का भ्रमण किया और सैनिटाइजर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया l जरूरतमंदों को मास्क वितरण भी किए l
रिपोर्टर यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट