रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल ने कहा की जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान तथा नगर के लोगों को वैक्सीन किट इस जन सेवा केंद्र में उपलब्ध कराई जाएगी,जो नगर के लिए नगरवासियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।सांसद ने कहा कि मेयर गौरव गोयल और उनके परिवार की जो जनता के प्रति सेवाएं हैं वह आज से नहीं है,बल्कि इनके दादा भी रुड़की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नामचीन व्यापारी होने के साथ-साथ समाजसेवी भी रहे हैं।ब्रिटिश काल के दौर में जब सरकारी करेंसी की कमी आ गई थी,तब ब्रिटिश सरकार ने पूरे क्षेत्र के लिए मेयर गौरव गोयल के दादा लाला केदारनाथ के नाम से स्थानीय करेंसी चलाने का अधिकार दे दिया था।नरेश बंसल ने कहा कि यह गौरव गोयल की सेवा का ही परिणाम रहा कि नगर की जनता ने उनके कार्यों को देखते हुए उनके कार्य व्यवहार तथा सेवाभाव के कारण नगर का प्रथम नागरिक चुना।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा की उनके द्वारा स्थापित जन सेवा केंद्र में निशुल्क रोजगार पंजीकरण,स्थाई निवास प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, स्वतंत्रा सेनानी प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र,आयुष्मान कार्ड,पहचान पत्र,पैन कार्ड आदि से संबंधित लगभग दो दर्जन सरकारी योजनाओं के फार्म के फार्म निशुल्क भरे जा सकेंगे और नगरवासियों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के अलावा आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू व अभिषेक चंद्रा,डॉ.अनिल शर्मा,सौरभ भूषण,अफजल मंगलौरी,रमेश चंद्र जोशी,पार्षद विवेक चौधरी, हरीश शर्मा,हेमा बिष्ट पार्षद, शीतल कालरा एड.,विभोर अग्रवाल,प्रतिभा चौहान,सुनीता गोस्वामी,विनीत पूरी,अभिषेक सैनी,मनोज तोमर,निखिल तायल,प्रदीप सचदेवा,राजीव गोयल,अमर अली,अमन राजपूत,अलीम सिद्दीकी,पंडित राजकुमार दुखी,हाजी गुलफाम अहमद,जावेद साबरी,आलोक सैनी,सार्थक गोयल,अनूप शर्मा, विशाल गुप्ता,रजनीश गुप्ता, निखिल सेठी,रीना अग्रवाल, नीरज शिवा,विशाल गुप्ता व अनुज सैनी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।