रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद कर देश सेवा में किया गया उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेसियों ने स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई।इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी ने भारत को दुनिया भर में नया मुकाम दिलाया। पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश को अलग राष्ट्र बनाने का श्रेय भी स्व. इंदिरा गांधी को जाता है।किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर के प्रमुख समाज सेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि आज चीन भारत के अंदर तक पहुंच चुका है,जबकि इंदिरा गांधी के समय में चीन को मूंह की खानी पड़ी थी।कांग्रेसी नेता सुभाष सरीन ने कहा कि पूरी दुनिया स्व.इंदिरा गांधी आयरन लेडी के नाम से जानती है।महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि आज देश गलत हाथों में है और भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर हैं,जो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का देश से सफाया कर देगी।जनता में भाजपा के प्रति मोह भंग हो चुका है।आज महंगाई व भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, वहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के कार्यालय पर भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी,गोपाल नारसन, हेमेंद्र चौधरी,सुशील कश्यप,रितु कंडियाल, गौरव कुमार,रईस अहमद, भूपेंद्र दीवान,पंकज सोनकर,उम्मेद गाजी,भूषण त्यागी,पंकज सिंघल,संजय गुड्डू,सरदार कुलदीप सिंह ने आदि ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।