Uncategorized

कड़ी मेहनत कर अपना और संस्था का नाम रोशन करे छात्र-छात्राएं, मुख्य अतिथि मदन कौशिक

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

झबरेड़ा 31 दिसंबर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वह पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिस क्षेत्र में आकर संपूर्ण रुप से समाज सेवा की जा सकती है। पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदन कौशिक झबरेड़ा में स्थित संजीवनी नर्सिंग फार्मेसी ऑप्टोमेट्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में आकर छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होता है लेकिन डॉक्टर बनने के बाद कुछ लोग पैसे को अहमियत देने लगते हैं। आजीविका चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है लेकिन गरीब लोगों का निशुल्क इलाज कर समाज सेवा में भी अपना नाम कमाया जा सकता है समाज में आज भी कुछ गरीब लोग अच्छे इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं। ऐसे में अस्पताल चलाने वाले तथा उसमें काम करने वाले चिकित्सकों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में पढ़ती है ₹500000/- का इलाज निशुल्क व्यवस्था की है लेकिन चिकित्सकों का भी समाज के प्रति कुछ दायित्व होता है कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में आज भी अच्छे कॉलेजों तथा संस्थानों की कमी है। उन्होंने इस कॉलेज की स्थापना 4 वर्ष पूर्व की थी आज क्षेत्र के छात्र-छात्राएं नर्सिंग कॉलेज में आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं क्षेत्र के छात्र छात्राओं को झबरेड़ा में ही शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा नेता मदन कोशिक तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ.दिनेश त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। इस अवसर पर कालेज संरक्षक जेपी मिश्रा राकेश त्रिपाठी,अलका त्रिपाठी, पूर्व राज्यमंत्री डॉ.गौरव चौधरी, सुशील त्यागी, पूर्व विधायक देशराज करणवाल, कमल सैनी,चंदन चौहान,अनुज जैन, राजवीर सिंह, विशाल राठौर, संदीप शर्मा, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंशिका चौधरी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *