रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज दिनांक 03 जुलाई 2022 को थाना क्षेत्रांतर्गत में स्थित होटल, ढाबो के मालिकों के साथ आगामी कांवड़ के दृष्टिगत मीटिंग ली गई । जिसमें एसपीओ,होटल, ढाबो के मालिकों को अपने अपने होटल या ढाबे के बाहर अपने होटल के नाम के साथ प्रोप्राइटर का नाम लिखवाने की अनिवार्यता , पठनीय रेट लिस्ट, सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने, मांस / मछली / अंडे पूर्ण रूप से वर्जित,अग्निशमन के उपकरण लगाने हेतु, कावड़ियों के साथ शालीनता का व्यवहार करने एंव उच्च अधिकारी गणों द्वारा दिये गए आदेशो निर्देशो का कड़ाई से पालन करने हेतु अवगत कराया गया । मीटिंग में आये लोगो से कावड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गई ।
इस अवसर पर अमित सैनी महालक्ष्मी ढाबे के मालिक , सचिन सैनी , बसंत कुमार , दिनेश कुमार , सुनील वर्मा , राहुल सैनी , योगेश कुमार , कुर्बान अली , साजिद अली , सहरान त्यागी आदि।