रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक डा आनंद वर्धन ने कमेटी के साथ जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मीटिंग में समाज कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत कर कमेटी सदस्यों को जनहित व समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के बारे में कहा। मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक रिटायर्ड जज माननीय सुप्रीम कोर्ट डा आनंद वर्धन ने कहा कि एनएचआरसी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जेनेवा स्वीटजरलैंड से जुड़ी हुई कमेटी है। भारत में इस कमेटी से सभी राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं। जिसमें रिटायर्ड क्लास वन आफिसर भी शामिल हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का मुख्य कार्य समाज में फैली बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जैसे नवयुवकों में फैल रही नशे की आदत व उसके कारण समाज में हो रहे क्राइम जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रशासन अपनी कारवाई नहीं कर रहा। प्रशासन अपने स्तर पर लगा हुआ है पर जब तक समाज के लोग इस बुराई को खत्म करने का प्रण नहीं लेंगे तो यह बुराई खत्म नहीं हो सकती। इसलिए हमें प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए समाज से नशे जैसी बुराई को उखाड फेंकने का कार्य करना है। इसके साथ उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं पर भी अन्याय हो रहा है और उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो ऐसे लोगों के साथ एनएचआर सी साथ खड़ी है। कमेटी में एडवोकेट भी शामिल हैं जो ऐसे लोगों के केस निशुल्क लड़ेंगे। इसके साथ ही पीड़ित को हाई कोर्ट में भी कमेटी की तरफ से वकील मुहैया कराया जाएगा। बशर्ते आप सच्चे हो आपके केस में किसी भी तरह का झूठ ना हो। इसके साथ ही समाज में आपके आसपास कोई अवैध कार्य हो रहा हो। जिससे समाज या पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा हो तो उसके खिलाफ कमेटी की तरफ से कारवाई के लिए सरकार कोर्ट के संज्ञान में मामले लाकर उस अवैध कार्य को बंद करवाया जाएगा। एन एच आर सी हर प्रकार से समाज के बेसहारा असहाय लोगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर एनएचआरसी जर्नल सैक्ट्री डा वाजिद,अधिवक्ता खुर्शीद खान कानूनी विशेषज्ञ, एडवोकेट रकील खान प्रभारी,सुनील शर्मा,राकेश,हाशिम,नौशाद मुल्तानी,इमरान,डा गुरदेव,मुकेश आर्य,निर्मल आदि मौजूद रहें।