Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

ब्रह्मा कुंड हर की पैड़ी में देव स्नान की गवाह बनी हरिद्वार नगरी डीएस गुसाईं

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

श्री देव भूमि संस्कृति बिराशतीय शोभायात्रा समिति के संयुक्त ततवाधान में उत्तराखंड की देवी देवताओं की डोलियों ने महा कुंभ के स्नान हेतु 24 अप्रैल को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर पूजा अर्चना के बाद देव डोलियों ने भरत मंदिर की परिक्रमा व पूजा-अर्चना के बाद शाम 5:30 बजे हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम के लिए प्रस्थान किया गया प्रेम नगर आश्रम में पहुंचकर श्री बद्री विशाल जी की धर्म ध्वजा वह हनुमान जी की धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना की गई प्रेम नगर आश्रम में पहुंचते ही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज द्वारा देव डोलियों एवं उनके निजा निशान तथा श्रद्धालु गणों का भव्य स्वागत किया गया सतपाल जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हमारी देवभूमि की संस्कृति एवं संवर्धन का बहुत बड़ा दो तक है यहां के देवी देवता उत्तराखंड के जनमानस के कल्याण के लिए हमेशा हम पर कृपा बनाए रखते हैं उत्तराखंड की संस्कृति का पूरे विश्व में अलग ही पहचान है हम सब बड़े सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म ऐसी तपस्थली में हुआ उसके बाद रात्रि भोजन एवं विश्राम भी प्रेम नगर आश्रम में हुआ लगभग 2 घंटे रात को देवी देवताओं का जागरण एवं मंडाण रखा गया जिसका श्रद्धालुओं ने तथा हरी हरिद्वार के निवासियों ने खूब लुफ्त उठाया 25 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे सभी डोलिया सीसीआर टावर से होते हुए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचे जहां पर देव डोलियों का पूजा अर्चना एवं स्वागत किया गया तत्पश्चात देव डोलियों व श्रद्धालुओं ने ब्रह्म कुंड हर की पैड़ी पर महाकुंभ स्नान किया जब देव डोलिया ब्रह्मकुंड पर स्नान कर रही थी वह दृश्य बहुत ही आलोकित अद्भुत एवं अविस्मरणीय था श्रद्धालु ने भी खूब स्नान किया उसके बाद हर की पैड़ी से सीसीआर टावर में मेला अधिकारी दीपक रावत जी तथा उत्तराखंड पुलिस के आईजी संजय गुंज्याल संयुक्त तत्वाधान में भव्य स्वागत किया गया एवं देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया अपने संबोधन में मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मैं जहां भी रहूं जिस पोस्ट पर हूं मेरे लिए जो भी आदेश होगा मैं भरसक प्रयास करूंगा अपने संबोधन में श्री देव भूमि लोक संस्कृति विराज सत्य शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांव वासी जीने उत्तराखंड सरकार तथा सतपाल महाराज जी का एवं मेला अधिकारी दीपक रावत आईजी संजय गुंज्याल जी एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा देवभूमि संस्कृति के संवर्धन एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए देवताओं का जनमानस के ऊपर क्या प्रभाव है इस विषय पर बहुत अच्छा प्रकाश भी डाला कि हमारी संस्कृति आने वाली पीढ़ी की एक धरोहर है हमें इसके प्रचार-प्रसार में कतई कंजूसी नहीं करनी चाहिए हमारी देवभूमि की संस्कृति पूरे विश्व में अलग पहचान के रूप में है इसके बाद वहां पर जागरण एवं मन्ना रखा गया जिसमें देव डोलियों एवं उनके पास हुआ पुजारियों द्वारा बहुत अच्छा गुणगान किया गया इसके बाद श्रद्धालु वह भक्तों द्वारा सीसीआर में भोजन करते हुए सभी अपने-अपने गंतव्य निकल पड़े कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ताओं के रूप में मेला अधिकारी दीपक रावत जी एवं एसपी पवार जी महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद महाराज जी ने भी भक्तगण श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया एवं स्वामी प्रकाशानंद महाराज जी हरिद्वार के संयोजक महंत अनिल गिरी जी एवं सह संयोजक मुकेश जोशी जी ऋषिकेश संयोजक संजय शास्त्री जी एवं ज्योति सजवान जी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महामंत्री डीएस गुसाईं गंभीर सिंह मेवाड़ संजय कुंडलिया जी मनीष बड़वाल श्रीमती द्वारिका बिष्ट श्रीमती रुकमणी रौतेला एवं धारी देवी के उपासक आचार्य श्री सुंदरियाल जी आचार्य रमेश पैन्यूली जी भगवान सिंह रावण जी शूरवीर सिंह आचार्य चौहान जी दूरियों में मुख्य रूप से श्री मां सुरकंडा की डोली जिसके पास हुआ अजय बिजलवान पुजारी सचिन डबराल यह वन ढोल वादक विकास और मनीष श्री घंटाकर्ण देवता की बस्तवाप प्रवीण रिजवान पुजारी पंकज उनियाल ढोल वादक दिलदार व अनिल दास श्री दक्षिण काली मां की डोली के साथ अस्वाद जगदंबा मैथानी पुजारी आशीष बिजवान श्री मां धारी देवी के उपासक सुंदर लाल जी एवं उनकी पूरी टीम मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *