कल होगा जाण दे यारा सॉन्ग रिलीज दर्शक कर रहे बेसब्री से इंतज़ार
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर कहते हैं मेहनत ने वालों की कभी हार नहीं होती और अपने को पाने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी यही कर दिखाया है पिरान कलियर के कलाकार एस राजा ने लंबे समय से गीत संगीत की दुनिया से जुड़े हैं। लगातार रात और दिन मेहनत कर अपने को इस मुकाम तक लेकर आए और पिरान कलियर का नाम रोशन किया। इसी को लेकर हाल में उनका सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है। जाण दे यारा इस गाने को देशभर दर्शकों द्वारा बहुत ही प्यार दिया जा रहा है। जब हमने एस राजा से इस गाने के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत करने के बाद हमने हर संभव कोशिश की के अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ अपने दर्शकों तक पहुंचाएं और हमने देखा है कि दर्शकों द्वारा हमें हमेशा भरपूर प्यार मिला है। इसी के साथ एस राजा ने कहा कि एक कलाकार को दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिले इससे ज्यादा और क्या चाहिए गाने के बारे में उन्होंने बताया क्या बहुत ही प्यारा और खूबसूरत गाना है। जोर दर्शकों के मन को मोह लेगा और हमेशा की तरह हमारे प्यारे दर्शकों के दिलों में उतरने का काम र वाले से करेगा साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि डायरेक्टर सोनू अली खान इसी तरह से हमारे दर्शकों का प्यार हमारे साथ बना रहे हम और ज्यादा मेहनत कर देश विदेश में भी अपने पिरान कलियर का नाम रोशन करेंगे।
वही डायरेक्टर सोनू अली खान और फीमेल एक्टर जिया खान है। अब देखना यह है कि इस गाने को दर्शकों द्वारा कितना प्यार मिलता है और सिंगर एस राजा लोगों के दिलों पर इस गाने के द्वारा कितना राज्य करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।