उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
उन्नाव जिले में सत्ताधारी हो या विपक्ष बीनू सिंह के पास जाते ही नेता नगरी हो जाती है खत्म।
*थाना f 84 सुसूमऊ में शादी में तमंचा लहराना पढ़ गया भारी सिंघम लेडी डॉक्टर बीनू सिंह की बड़ी कार्रवाई मुकदमा दर्ज कर कर तत्काल लाइसेंस निस्तारण के दिए आदेश।*
*सिंघम लेडी डॉक्टर बीनू सिंह के आगे नहीं काम आई मठाधीशओ की नेता नगरी व चमचागिरी आखिर तेजतर्रार बीनू सिंह पर कुछ मठाधीश नेता बना रहे थे अपना जबरदस्त दबाव लेकिन ना जाने लोग व सत्ता में बैठे सत्ताधारी क्यों भूल जाते हैं कि बीनू सिंह हमेशा एक साफ-सुथरी छवि वाली अधिकारी में गिनी जाती हैं।इनके आगे किसी सत्ता का दबाव हो या किसी राजनेताओं से लेकर आकाओं का दबाव हो यह लेडी सिंघम दबाव के आगे कंप्रोमाइज करना तो दूर रहा उस पर एक्शन लेना एक पहल बन जाती है।*
*सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह ने की करवाई।*
*सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही लिया तत्काल संज्ञान।*
जिला उन्नाव थाना f 84 सूसूमऊ शादी समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लाइसेंस निरस्तीकरण करने के दिए आदेश कर दिए है वही बुधवार थाना f 84 सूसूमऊ क्षेत्र के एक युवक का अवैध तंमचा लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
*वीडियो संज्ञान में आने पर कई लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज*
*बताया कि अग्रिम कार्रवाई करते हुए सब को जेल भी भेजा जा सकता है।*