रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश सैनी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करना पार्टी की प्रथम जिम्मेदारी है और प्रेमसागर पुरी जी के आशीर्वाद से निश्चित रूप से कार्यकर्ता दुगने उत्साह के साथ कार्य करेंगे।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी में काम करने वाले लोगों का सम्मान एक अनवरत परंपरा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमसागर पुरी के लंबे राजनीतिक जीवन का लाभ निश्चित रूप से युवा कार्यकर्ताओं को उठाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश सैनी, कांग्रेस नेता सचिन त्यागी, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, कांग्रेसी नेता भूपेंद्र दीवान, चौधरी राजू चौधरी, विकास चौधरी, कुलदीप चौधरी, पंडित सीताराम शर्मा उपस्थित रहे।