रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर में केदार हर्बल पार्क एवं यमुनोत्री हर्बल पार्क का निर्माण गत वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया था और बद्रीश हर्बल पार्क का लोकार्पण आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए जहां नगर निगम द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं,वहीं पर्यावरण को बचाने एवं नगर की सौंदर्यता बढ़ाने के लिए उनके द्वारा हर्बल पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि केदारनाथ,गंगोत्री व बद्रीश हर्बल पार्क की तर्ज पर यमुनोत्री हर्बल पार्क का निर्माण भी किया जाएगा,जिसमें हर्बल पौधें,जड़ी बूटियां एवं सौंदर्यता बढ़ाने के लिए रंग बिरंगे फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,जेई जगदीश प्यारेलाल, आलोक सैनी,सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।