रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। रविवार की रात्रि 12:30 हरिद्वार-दिल्ली रोड स्थित सोलानी पुल व मंदिर के बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने एक कंटेनर चालक को रोककर उससे लूटपाट करने व उसका वाहन लूटने का प्रयास किया, लेकिन चालक द्वारा वाहन की चाबी न देने के कारण बदमाश वाहन को मौके पर ही छोड़ गए जबकि चालक के बैग से नकदी व मोबाइल चोरी कर ली। घटना की जानकारी चालक द्वारा सिविल लाइन पुलिस को दी गई। चालक बोध प्रकाश पुत्र कृष्णपाल निवासी मन्नाहपुर पोस्ट भेदमर जिला बरेली ने पुलिस को बताया कि वह रात्रि के समय UK08 CA 9242 कंटेनर लेकर आ रहा था, जिसे सोलानी पुल के निकट तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा रोक लिया गया और उसका कंटेनर लूटने के इरादे से वाहन में घुस गए। साथ ही चालक व कंटेनर को कब्जे में कर लिया। ट्रक में तकरीबन 10,00000 रुपए का माल भरा हुआ था, जिसको बदमाश लूटकर ले जाना चाह रहे थे। इसके बाद बदमाशों द्वारा नगदी के लालच में चालक पर दबाव बनाकर तमंचे के बल पर चालक के बैग में रखे 7,000 रुपये व मोबाइल फोन व कपड़े आदि लूट लिए तथा ट्रक की चाबी को चालक से छीनने के प्रयास में चालक बदमाशों के चंगुल से निकल भागा ओर चालक द्वारा गन्ने के खेत में छिपकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। साथ ही पूरी आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसपी देहात के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन अमर चंद शर्मा द्वारा कोतवाली रुड़की पर अलग-अलग टीमें गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रक उपरोक्त को छोड़कर बदमाश मोटरसाइकिल से एकता भट्टा नंदा कॉलोनी की ओर भाग रहे हैं की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की धरपकड़ के लिए एकता भट्टे के निकट से बदमाशों की घेराबंदी कर दी गई। जहां तीन बदमाश बाइक पर सवार होते दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो इनमें से दो बदमाश पास के गन्ने के खेत का सहारा लेकर भागने में सफल रहे जबकि एक बदमाश वसीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम छतरपुर थाना झबरेड़ा को मौके पर ही मय मोटरसाइकिल के सिपाही भीम दत्त शर्मा व होमगार्ड महक सिंह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए हथियारबंद बदमाश को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त किया गया एक देशी तमंचा व वादी का लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया। पूछताछ में बताया कि फरार दो बदमाश मिंटू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद, जो पेशेवर अपराधी है व थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही आपराधिक इतिहास में भी संलिप्त है, जबकि दूसरा आरोपी अजय पुत्र ना मालूम निवासी सहारनपुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम ने यह भी बताया कि वह उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा लेकर हरिद्वार में बेचने का कार्य करते हैं। उनका सरगना मिंटू उपरोक्त है। कुछ रुपए की जरूरत थी जिसके लालच में आकर उन्होंने लूटपाट का काम शुरू किया। पुलिस असलाह की खरीद-फरोख्त से जुड़े उत्तराखंड व यूपी के लोगों की भी जानकारी दी है। गैंग का सरगना मिंटू थम बहादराबाद का हिस्ट्रीशीटर है, जिसकी हिस्ट्रीशीट संख्या 838A है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सिपाही प्रेम दत्त व होमगार्ड महक सिंह को अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया। पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद शर्मा, एसएसआई दीप कुमार, एसआई हुकम सिंह नेगी, सिपाही भीम दत्त, अनूप, अनिल व अमित शामिल रहे।