Blog Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Uttarakhand

भारतीय गौ रक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार गोभक्त ने शिवपाल यादव को यूपी का किंगमेकर बनाने की ली शपथ

Spread the love

रिपोर्ट उत्तराखंड प्रभारी जावेद अंसारी

कानपुर। औरैया जिले के ग्राम बड़ेरा में पवित्र यमुना मां के चरणों में जन्मे स्व. श्री कोमल सिंह के पुत्र भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश परिहार बचपन से ही पिता के साथ गो सेवा करने को जाने जाते हैं। आज सारा देश उनको एक गोभक्त के रूप में जानता है। वर्तमान में मुम्बई में रहने वाले इस सख्श ने यूपी के जाने माने नेता शिवपाल यादव को अगले विस. चुनाव में प्रदेश का किंगमेकर बनाने की शपथ ली है। वे कहते हैं।
वही दो हस्तियां और जो असली गौ सेवा में कई बरसो से अपने आप को लगाए हुए है और बताए हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार के दिशा निर्देश अनुसार कंधे से कंधा मिला ने में कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ते है जो कि एक जाना माना नाम मेरठ से बिलॉन्ग करते है जो कि भारतीय गौ रक्षा वाहिनि में राष्ट्रीय महामंत्री पद है जीशान चौहान से जाना जाता है और दूसरा नाम शादाब अली जोकि उत्तराखंड से बिलॉन्ग करते हैं जो कि जब से गौ सेवा में अपना उन्होंने कदम रखा है तब से हर चीज को ताक पर रखकर गौ सेवा समाज सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते जो कि यह जाना माना नाम देहरादून उत्तराखंड से गिना जाता है बखूबी उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश उन्नाव जिले में भी बहुत ईमानदारी से गोवंश की सेवा से लेकर गरीब असहाय लोगों की सेवा करने में कभी भी कोई कसर नही छोड़ते है और हमेशा की तरह आज भी गौ सेवा लगातार करते है।
वही राकेश सिंह परिहार ने शिवपाल सिंह जमीन से जुड़े नेता हैं। उन्होंने सपा को कड़ी मेहनत से बुलंदी पर पहुँचाया है। आज किसी कारणवश उनको अलग पार्टी बनानी पड़ी। वो पुनः संघर्ष कर रहे हैं। इसमें वह हर कदम पर उनके साथ हैं। उन्होंने शपथ ली है कि शिवपाल यादव को अगले विधानसभा चुनाव में यूपी का किंगमेकर बनाकर ही चैन की सांस लेंगे। गोमाता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले इस सख्श का कहना है कि चाचा शिवपाल एक ऐसे लीडर हैं जो किसी के सहयोग को कभी नहीं भूलते। उनका साथ देने वालों के साथ वह सदैव खड़े रहते हैं। प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रहते हुए उन्होंने सदैव समाज के हित में कार्य किया है। इसलिए वह शपथ लेते हैं कि उनको हर हाल में बुलंदी पर ले जाएंगे। गौरतलब है कि जब सपा संघर्ष के दौर में थी उस समय मुंबई से अमर सिंह नाम की एक आंधी उठी थी, जिसने पार्टी को नई ऊंचाई दी थी। आज फिर शिवपाल यादव के संघर्ष के दौर में मुंबई से राकेश परिहार नाम का तूफान उनके साथ खड़ा है, उनको नई ऊंचाई पर पहुँचाने के लिए। श्री परिहार कहते हैं कि कुछ भी करके चाचा की 100 सीटों पर जीत पक्की कराएंगे। उनके समर्थन के बिना यूपी में किसी की अगली सरकार बनना बहुत मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में वह चाचा शिवपाल यादव को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाने में सफल हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *