Haridwar Kaliyar National Uttarakhand

इस महामारी के दौर में जब सभी जनप्रतिनिधि अपनी अपनी जान बचाए अपने घरों में दुबके हैं वही नगर के कुछ समाज सेवी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे है जनसेवा।

Spread the love

 

शादाब अली की रिपोर्ट

में अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात जुटे हुए हैं
ऐसे निर्भीक झुझारू नवजवानों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है जनता द्वारा कहीं इनको फरिश्ता तो कहीं अवतार के रूप में मान कर इनकी सलामती की दुआ की जा रही है ।
बात कर रहा हूँ सफीपुर के समाजसेवी व सुफ़ी धर्मगुरु बाबर सफ़वी व फैज़ान अहमद उर्फ़ शीबू ,अयाज़ ड्राइवर पत्रकार फ़रीद नक़्वी,पत्रकार शादाब अली, पत्रकार अनवार सफ़वी,की जो दिन रात एक कर इस महामारी में बीमारों की दवा, ऑक्सीज़न ,तथा अन्य जरूरी सामान की पूर्ति के बीड़ा उठाए हुए लोगों की सेवा में दिन रात एक किये हुए हैं ।
समाजसेवी सुफ़ी धर्मगुरु बाबर सफ़वी अपनी संस्था सुल्तान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मरीजों के लिये ऑक्सीमेटर , ऑक्सीजन सिलेण्डर , रेगुलेटर , आदि की व्यवास्था न्यू अपोलो हॉस्पिटल सफीपुर के प्रबंधक डॉ अब्दुल हक़ के साथ मिलकर इसोलेटेड मरीजो को उपलब्ध करा कर उनकी सहायता कर उनके लिए मसीहा बनकर उभरे हैं।
वहीं पर समाजसेवी व सूफ़ी धर्मगुरु बाबर सफ़वी ने उपजिलाधिकारी सफीपुर को दुरभाष द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि यदि ज़रूरत पड़ती है इस महामारी के दौर में तो हमारी संस्था प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर जनहित के लिए मस्जिदों , इमामबाड़ों आदि सार्वजनिक स्थानों को कोविट 19 के मरीज़ों के लिए इस्तेमाल करने को तैयार है जिस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय से इस संबंध में बात कर बताएंगे ।या जो भी सहायता कर सकते हैँ की जाएगी ।
लोगों ने बताया कि समाजसेवी व सुफ़ी धर्मगुरु बाबर सफ़वी बीमारों की सहायता के लिए दिन रात दौड़ रहे है मरीज़ों को डॉक्टर की सलाह पर दवाई , मुहैया करवा रहे है तथा ज़रूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों को भी कानपुर से रिफिल करवा कर ज़रूरत के अनुसार मरीज़ों को भेज रहे हैं ।
इस भीषण महामारी के समय इन जैसे लोगो द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । समाज को चाहिए इस तरह के काम जो प्रशासनिक अधिकारियों व निजी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे है उनको सराह कर उनके मनोबल को बढ़ावा दे । ताकि उनका मनोबल बढ़े और लोगों की जान बचाई जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *