रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
विधानसभा भगवानपुर के गांव सिकरोड़ा में मजीद अली के आवास पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि गांव की मुख्य समस्या जल भराव एवं सड़कों की समस्या है। जो आज तक पिछले 7 सालों में नहीं बनी है सुबोध राकेश ने कहा इस बार अपने भाई को 2022 में तन मन के साथ 2022 के चुनाव में मुझे जीता कर विधानसभा भेजें जो पिछले 7 सालों से आप के अधूरे काम पड़े हैं उनको में सबसे पहले कराने का काम करूंगा। जिसको गांव के सभी लोगों ने सुनते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश का समर्थन किया और आने वाले चुनाव में भरपूर साथ देने का वादा किया। इस दौरान राव नौशेर,हाजी मौ० इरशाद,बाबू भाई,मौ० यामीन,मौ० मुजाहिद इंजीनियर,सगीर मलिक,मौ० मस्जिद,राव फारुख,मौ० नफीस, राव आयन,फुरकान प्रधान, शमीम अहमद,टीपू सुल्तान,मौ० इनाम,मौ० इरशाद,अब्दुल अजीज,बुद्धू पठान, दिलशाद शेख,राव शाहाबाज राणा,कारी गुलफाम शेख,सुभाष कुमार,प्रकाश सैनी,कालू नंबरदार,वाहिद पठान,नसीम बंजारा,तोहिद बंजारा,महिपाल, मोंटी,रोहित कुमार,मेनपाल सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।