(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आज हरिद्वार में जिला वनाधिकारी नीरज शर्मा से खानपुर रेंज के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रंजन धनगर कुछ ग्रामीणों के साथ कार्यलय पर मिले और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया वन्य जीवों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुँच रहा है ,बंदर,सुअर,नील गाय, हाथी आदि वन्य जीवों के द्वारा फसल क्षतिग्रस्त हो रही हैं और जंगल से लगें गांवों में भय का माहौल है। इनसे निजात पाने के लिए कुछ समुचित व्यवस्था की जाय ,तार बाड़ आदि की व्यवस्था की जाय ,आदि पर विचार विमर्श किया। वहीं ग्रामीणों को वन अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया और गस्त बढ़ाने के लिए कहा किसानों की समस्या को प्राथमिकता में है और हरसंभव कोशिश हैं कि किसानों को कोई हानि न हो ऐसा भरोसा दिया इस अवसर पर रंजन धनगर के साथ पाल्लु राम,संजय धनगर, भूरा संजीव कुमार, नशीम आदि लोग उपस्थित रहे।