Uncategorized

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की की ओर से हरियाली तीज पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ,महानगर महिला पूजा नंदा के नेतृत्व में किया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की के एक होटल में किया गया, इस कार्यक्रम में सिर्फ समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा ना सिर्फ पंजाबी समाज के लिए कार्य करती है अपितु यह सर्व समाज को लेकर सामाजिक सेवा के कार्य करती है। चाहे वह मेधावी छात्रों को सम्मानित करना है या नवजात कन्याओं को सेव गर्ल चाइल्ड मुहिम के तहत सम्मानित किया जाना हो, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरिद्वार लोकायुक्त मिथिलेश तोमर रही कार्यक्रम में रेखा निर्वाल ने सुंदर गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन पूजा नंदा तथा अर्पणा सेठी ने संयुक्त रूप से किया, पूजा नंदा तथा पूनम छाबड़ा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में दीप्ति शर्मा ,आँचल त्यागी, दीक्षा,मधु, एकता शिल्पी सभी ने सुंदर नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर सामाजिक विषयों पर प्रश्न पूछ कर कुछ महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया, कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुतीकरण करने पर तथा कार्यक्रम में विशेष योगदान करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेव,सरपरस्त हरि मोहन कपूर तथा भाजपा प्रदेश परवक्ता पवन तोमर पवन सचदेव व परीक्षित सचदेव द्वारा सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में किरण ग्रोवर शीतल भल्ला सपना बल्ला दीक्षा रीता भल्ला सीमा अरोड़ा अर्पणा सेठी प्रियंका पूजा शर्मा सीमा धीमान आंचल त्यागी मंजू सिंह सोनिया प्रीति गुप्ता सीमा सैनी मंजू रावत एकता सलूजा रेखा निरवाल अर्पि अरोड़ा, मीनू अग्रवाल पूनम सैनी रमा गुप्ता अंशु प्रियंका दीप्ति मिश्रा लक्ष्मी आस्था त्यागी बबली चौधरी रीता लूथरा चंचल छाबड़ा चंचल लूथरा रुचि गोयल अनुराधा निधि ,तरु, संगीता कविता रावत नेहा सैनी निधि सैनी रश्मि भारद्वाज ,चांदनी नेगी ,स्वाति वर्मा, गरिमा, शिल्पी वर्मा ,उमा,गीता बेदी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *