(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)रुड़की। आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के निमंत्रण पर अंतरराष्ट्रीय गायक गिन्नी माही रुड़की संत शिरोमणि गुरु रविदास घाट स्थित कार्यक्रम में पहुंची, गिन्नी माही को सुनने के लिए युवाओं और महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उम्र पड़ी वही कार्यक्रम के संयोजक खानपुर विधायक उमेश कुमार और संत रविदास घाट समिति, रविदास धाम और बहुजन समाज के बड़े संत और युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर मौजूद रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने समाजशास्त्र संतों का सोल उठाकर सम्मान किया, उन्होने कहाँ की आज इतनी भारी भीड़ को देखकर बहुत प्रभावित है उन्होंने कहा कि वह इस समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं इसी कड़ी में शाम को 5:00 बजे दुनिया की सबसे बड़ी हाथ से बनी संत गुरु रविदास की पेंटिंग का अनावरण भी उनके द्वारा किया जाएगा कहा कि समाज में गरीब बेटियों के लिए भी वह हॉस्टल का निर्माण जल्दी कराएंगे, वही मौके पर मौजूद रहे रविदास धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश प्रमुख ने भी समाज से आए सभी बुजुर्गों बहनों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जो भूमिका उन्होंने निभाई है उसके लिए उन्होंने उनका दिल से धन्यवाद किया।