रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने झबरेड़ा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंच कर राशन किट वितरित की। मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के 80 करोड़ लोगों को दी जा रही। “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” के अंतर्गत झबरेड़ा वार्ड नंबर 1 में स्थित सरकारी राशन की दुकान का साथियों के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा का राशन वितरित करवाया। वहीं समाजसेवी डॉ.गुप्ता ने कहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से लोगों को काफी राहत मिली है,केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजना से इस देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम में सभासद शाहरुख मलिक ,अखिलेश वर्मा ,अजय सैनी, विक्की कुमार ,पूर्व सभासद पवन सैनी, एवं वार्ड के लोग आदि मौजूद रहे।