रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नगर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना करने के चलते मेयर गौरव गोयल ने विभिन्न जलभराव वाले स्थानों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और समस्या का तत्काल निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।ईदगाह रोड,रामपुर चुंगी पर भारी वर्षा से जलभराव की समस्या की स्थिति गंभीर बनी हुई है।स्थानीय लोगों द्वारा मेयर गौरव गोयल को बताया गया कि यहां पर नाली पूरी तरह से अटी पड़ी हैं,जिस कारण से वर्षा का पानी आ गया नहीं जा पा रहा है।सड़क पर जमा होने के चलते यह पानी लोगों की दुकानों एवं घरों में प्रवेश कर रहा है,इससे यहां के निवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि नाले की तत्काल सफाई कराई जाए तथा इसका चौड़ा किया जाए,जिसपर मेयर गौरव गोयल ने इस नालों की तुरंत सफाई करने तथा वर्षा के पानी की निकासी कराने के लिए निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया,जिस पर तत्काल प्रभाव से निगम के सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।