रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ निरन्तर तहसील शिव मंदिर में भंडारों का आयोजन हो रहा है तहसील रुड़की में स्टाम्प एशोसिएशन व अधिवक्ता द्वारा शिवभक्तों की सेवा करने के उद्देश्य से हलवे के प्रसाद का भंडारे का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण से पहले भाजपा नेता व समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन व नरेंद्र गर्ग,केशव,पंकज जैन ने मंत्रोउचारन के साथ भगवान शिव महादेव को भोग लगाकर व जलाभिषेक कर प्रारंभ कराया गया मंदिर परिसर में विश्राम कर रहे शिवभक्त कावड़ियों को हलवे का प्रसाद वितरित कर हाइवे से जाने वाले कावड़ियों को भी हलवे का प्रसाद बाटा गया भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि सावन मास में हरिद्वार जल लेने वाले शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करने से समस्त पुण्यों की प्राप्ति होती हैं और भगवान शिव मानव जाति द्वारा जाने अनजाने में किए पापों का समूल नाश कर कल्याण करते हैं। इस अवसर पर स्टाम्प यूनियन सचिव संजय गिरी,राजेश वर्मा,अभिषेक अग्रवाल, गिरीश शर्मा,सचिन गोंड़वाल, अधिवक्ता अशोक कुमार, अनूप जैन, मोनू कश्यप,नरेश कुमार,राम्मा, सुखलाल आदि मौजूद रहे ।