Uncategorized

रुड़की राजेंद्र गली न.11 के लोगो का जीना हुआ मुहाल ,वरिष्ठ समाज सेवी वैध टेक वल्लभ ने उठाया मुद्दा

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की राजेंद्र नगर गली न.11 के लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। जिसके चलते आज वरिष्ठ समाज सेवी वैध टेक वल्लभ के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने नगर निगम व स्थानीय जन प्रतिनिधियों,अधिकारियों से समस्या के निवारण की गुहार लगाई। लोगो का कहना है की स्थानीय पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारी तक इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नाली सड़कों की समस्या ने गली के लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। खराब रोड के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गली वाले लोगो का कहना है कि पिछले कई वर्षों से गली न.11 को जाने वाली रोड़ व नाली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। जिसकी शिकायत गली वालों ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कर रखी है । इसके अलावा रात के समय अंधेरे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राजेंद्र नगर गली नंबर 11 मे रहने वाली उर्मिला ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड की हालत पिछले कई सालों से खराब है। लगभग छ: माह से सड़क नाली निर्माणाधीन अवस्थाएं में पड़ी हुई है। ओर लीपा पोती करके सड़क बनाई जा रही हे। जिसकी बजरी कंकड़ कुछ ही दिनों बाद निकल कर सामने आ गई है । डैमेज रोड से उड़ने वाला डस्ट लोगों के घरों में जाता है। इससे गंभीर बीमारी का डर बना रहता है। गली निवासी सुभाष कुकरती ने बताया कि इस रोड को बनवाने के लिए लोगों ने कई बार पार्षद व निगम अधिकारियो से गुहार भी लगाई है। बरसात का पानी घरों में घुस गया था घरों में पानी घुसने से कॉलोनी वासियों ने लाखों का नुक़सान होना भी बताया हे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी वैध टेक वल्लभ ने स्थानीय लोगो की हो रही समस्या का मुद्दा उठाते हुए बताया की लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रात के समय सड़क पर अंधेरा छा जाता है। ऐसे में पैदल चलने वालों को भी दिक्कत होती है। वरिष्ठ समाजसेवी वैध टेक वल्लभ ने माँग की हे की सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है। और साथ में नाली का निर्माण भी किया जाए जो अभी नहीं किया जा रहा है।इस मौके पर संजय,प्रमोद विशिष्ट,सुधा त्यागी,दिनेश सेनी,सुनीता,रवींद्र कुमार,महेंद्र स्वरूप,गणेशप्रसाद, प्रकाशचंद,सुदेवी त्रिपाठी, सुनीता धीमान, सुभाष कुकरेती, उर्मिला ग्रोवर,आदि सैकडो संख्या में गली वाले मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *