Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Laksar National Roorkee Uttarakhand

चुनाव निपटने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी और समर्थक कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए अब जब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो चुका है,तो चुनाव लड़े इन प्रत्याशियों द्वारा जहां अपनी-अपनी जीत के लिए गुणा-भाग कर जीत-हार का गणित लगाया जा रहा है,वहीं समर्थक भी अपने-अपने आंकड़ों से अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने का दावा कर रहे हैं।गत 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जनपद की अधिकतर सीटों पर भाजपा,कांग्रेस और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है।जनपद की 11 सीटों में से कई सीटों पर जहां भाजपाव कांग्रेस सीधे मुकाबले में है तो कई सीटों पर बसपा भी इन दलों का समीकरण बिगाड़ रही है।जनपद हरिद्वार में नहीं लगता कि इन तीनों दलों के अलावा किसी अन्य दल के प्रत्याशी का कोई खाता खुल पाए।भाजपाई इन 11 सीटों में 5 सीटों को अपने पक्ष में,तो 2 सीटों पर कड़ा मुकाबला बता रहे हैं।उसी प्रकार कांग्रेसी भी 4 सीटें अपने पक्ष में तथा बसपाई 2 सीटें अपने पक्ष में और दो-दो सीटों पर कड़ा संघर्ष मानकर चल रहे हैं।इस तरह भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तराखंड प्रदेश में अपनी सरकार बनाने को लेकर अभी से जश्न मनाने के मूड में है,हालांकि यह तो 10 मार्च को ही तय हो पाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी,बहरहाल अभी चुनाव लड़े जिन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद है तो उनकी दिल की धड़कनें बढ़ना तो लाजमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *