रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
समर्पण संस्था के सभी सहयोगियों और सदस्यों की ओर से अध्यक्ष नरेश यादव, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन पंडित, संदीप गोयल और मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज ने सामग्री हेल्पिंग हैंड की ओर से नगर विधायक प्रदीप बत्रा और उनकी टीम के सुपुर्द की। नगत विधायक प्रदीप बत्रा ने समर्पण संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की संस्था विगत 2 दशकों से ज्यादा समाज हित के कार्य में लगी हुई है और मैं संस्था के सहयोगियों और सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर संस्था की ओर से अध्यक्ष नरेश यादव और संदीप गोयल ने भविष्य में जनता की रक्षा करने के लिए संस्था की ओर से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल और सचिन पंडित ने विधायक प्रदीप बत्रा जी द्वारा शहर में कोरोना मरीजों के ईलाज, देखरेख और कोरोना के टेस्ट के लिए प्रारम्भ किए गए प्रयासों की सराहना की। मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज ने कहा कि संस्था इस संकट की घड़ी में समाज के साथ हैं और आशा हैं कि हम सब भारतवासी मिलकर इस संकट से बाहर निकलेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, अध्यक्ष नरेश यादव, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सचिन पंडित, संदीप गोयल, ठाकुर संजय सिंह, निशांत राणा, सतेंद्र राणा, सन्नी रघुवंशी, मयंक मेंदीरत्ता और मीडिया प्रभारी सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।