रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी भाई वीरेंद्र जाति ने सभी ग्रामवासियों से कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील की
प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के स्थान पर अपना विकास किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी है, मजदूर विरोधी है, कर्मचारी विरोधी है, युवा विरोधी है, दलित विरोधी है, महिला विरोधी है।भाजपा की नीतियों से महंगाई आसमान छू रही है। गैस सिलेंडर को लोग तरस रहे हैं। दवाइयों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कॅरोना काल में क्या हाल भाजपा सरकार ने किया यह किसी से छुपा नहीं है। इसलिए आप सब ग्रामवासी अब एक होकर भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करें और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने सभी ग्रामीण वासियों को अपने जीवन से सम्बंधित बताते हुए कहा कि वह बहुत गरीब परिवार से हैं। गरीबी के साथ ही उन्होंने अपने जीवन को जिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहकर समाज सेवा करना शुरू किया। आज सौभाग्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाकर भेजा। मैं उनका धन्यवाद करते हुए आप लोगों से यह विश्वास के साथ कहना चाहता हूं। कि यदि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया तो मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने का काम करूंगा और क्षेत्र की किसी भी समस्या के लिए सदैव आपके सेवक की तरह विधानसभा में कार्य करूंगा। बैठक की अध्यक्षता बाबूराम ठेकेदार व संचालन झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी जगदेव सिंह सेखों द्वारा किया गया। धर्मेंद्र धीमान, हमीरदास,अमित मास्टर, प्रदेश सचिव मुन्फैत अली, नवीन, राकेश, सतीश नागर, हरेंद्र, नीतू भाई, मोहित, बलजीत,अर्जुन, बलराम, बाबला, बल सिंह, बलराम कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।