रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में अपनी पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं। उनके द्वारा भगवानपुर, झबरेड़ा, रुड़की, मंगलौर व कलियर आदि क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने की अपील की जा रही है। कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान जगह-जगह आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज जनता को बता रहे हैं कि कांग्रेस सरकार सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करती है। और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार में प्रदेश की जनता के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया, जिनका लाभ प्रदेश की जनता को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचा। लेकिन भाजपा की इस निकम्मी सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया और महंगाई व रसोई की बढ़ती महंगाई से आम जनता के बजट को लूटने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है।और कांग्रेस ही प्रदेश की जनता का विकास कर सकती है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।