(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) हरिद्वार। विष्वविद्यालय में आई0 टी0 और समाजिक सेवा कम्पनियों के राष्टीय संघ NASSCOM Foundation की सी0ई0ओ0 निधि भसीन का संस्था के चांसलर सत्येन्द्र गुप्ता प्रो0 चांसलर, नमन बंसल द्वारा हरिद्वार विष्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। तत्पष्चात प्रोद्योगिकी कार्यक्रम के माध्यम से सषक्तिकरण, अभिनंदन समारोह का आयोजन हरिद्वार विष्वविद्यालय से किया। जिसका विस्तार भारत के विभिन्न राज्यों मे होगा जैसे-हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेष आदि। आाज NASSCOM के मुख्य अतिथि, निधि भसीन ने तकनीकी षिक्षा और सषक्तिकरण कार्यक्रम को ओर भी मजबूती देने की घोषणा की। भसीन जी ने बताया कि तकनीकी षिक्षा और सषक्तिकरण के क्षेत्र में नवीनतम विकासों के साथ हरिद्वार विष्वविद्यालय से मिलकर इस कार्यक्रम को ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। इसका उद्देष्य है कि विद्यार्थियो और पेषेवरो को उच्च तकनीकी षिक्षा और सषक्तिकरण प्रदान करना, जिससे वे आगे बढ़कर समृद्धि की दिषा में योगदान कर सकें। इस अद्भुत कार्यक्रम की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए निधि भसीन ने कहा, हमारा उदेष्य है कि हरिद्वार विष्वविद्यालय के साथ मिलकर हम एक विषेषज्ञ तकनीकी षिक्षा और सषक्तिकरण के क्षेत्र में एक योगदानकारी समुदाय को बना सकें। यह कार्यक्रम छात्रों को नवीनतम तकनीकी गतिविधियों से जुडने का अद्वितिय अवसर प्रदान करेगा, जिससे उनका विकास होगा और वे अपने क्षेत्र में माहिर बन सकेंगें साथ ही NASSCOM और हरिद्वार विष्वविद्यालय की साझेदारी प्रणाली को और भी मजबूती प्रदान करेगा।इस अवसर पर संस्था के चांसलर सत्येन्द्र गुप्ता,प्रो0 चांसलर नमन बंसल, उप-कुलपति प्रो0 डा. रमा भार्गव तथा निदेषक डा0 वी0के0 सैनी ने छात्रों और टी0 एण्ड पी0 के सभी स्टाफ के सहयोग की सराहना की और कहा काॅलेज हमेषा सभी विद्यार्थियो के लिए समय-समय पर ऐसे तकनीकी प्रषिक्षण, विषेषज्ञ व्याख्यान और कार्यषालाएं आयोजित करता है तथा छात्रो को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि उन्हें रोजगार के इस अवसर को ग्रहण करके अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा तभी तो हम सब आगे बढ़कर देष की उन्नति कर सकेगें।