Blog Haridwar Uttarakhand

वासुदेव लाल मेंथिल सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में,योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, योगाचार्य ने तमाम योग सिखाएं रिपोर्ट ब्रह्मानंद

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में भी योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। योगाचार्य ने तमाम योग सीखाया और जानकारियां भी दीं कि कैसे हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। योग से आखिर क्या क्या फायदे होते हैं, उन्होंने यह भी बताएं।

इस विद्यालय में तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चलते पिछले दो हफ्ते से विद्यालय में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें बच्चों एवं वहां के स्थानीय लोगों को मुफ्त योग करवाया जाता था, जिससे भी अपने आपको स्वस्थ रख सके। इसी के क्रम में 21 जून को भी एक योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग सिखाने के लिए प्रधानाचार्य राजीव चौहान उपस्थित रहें और इसके साथ सैकड़ों स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने मिलकर इस दिन योग्य और इस दिन को सफल बनाया। ओम बायो ऑफ कॉलेज चेयरमैन मुनीष सैनी का कहना है। कि उत्तराखंड विधानसभा में पिछले 5 सालों में लगातार हर माह की 21 तारीख को योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें विधानसभा के कार्यकर्ता योग करते हैं। योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने योग के फायदे और करने की तमाम सावधानियां भी बताईं। उन्होंने बताया, “योग के द्वारा हम अपने तन और मन दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं! हमें यह भी बताया कि योग पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की अलग पहचान बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *