(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) श्री सीमेंट लिमिटेड नामक औद्योगिक संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है I श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा शहीद परिवारों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनकी हर संभव सहायता करने के उद्देश्य से नमन परियोजना की शुरुआत की गई थी ,जो आज तक नियमित रूप से चल रही हैI इस नमन योजना के तहत देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा स्वरूप मकान बनाने हेतु पूर्णतया निशुल्क सीमेंट प्रदान की जाती है I अभी तक नमन परियोजना के तहत पूरे भारतवर्ष में लगभग 100 परिवारों को मकान बनाने हेतु मुफ्त सीमेंट उपलब्ध कराई गई हैI आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को शहीदों के परिवार को समर्पित अपने नमन परियोजना के तहत शाहिद कीर्ति चक्र विजेता राइफलमैन स्वर्गीय अर्जुन सिंह को मुफ्त 366 सीमेंट बैग मकान निर्माण हेतु उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड हरिद्वार से सेवानिवृत मेजर करण सिंह उपस्थित थे। सर्वप्रथम श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रत्येक स्टाफ व कामगार ने शहीद राइफलमैन सुरजन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेवानिवृत मेजर करण सिंह ने श्री सीमेंट लिमिटेड के नमन परियोजना की खुले दिल से तारीफ की और कहा कि शहीदों के परिवार के लिए इससे अधिक बेहतर कोई और योजना हो ही नहीं सकती है I श्री सीमेंट लिमिटेड के प्लांट एचआर हेड आलोक मोरोलिया ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखंड की पावन भूमि पर हैं जहां से हमारी भारतीय भारतीय फौज में अधिकारी व सैनिक के रूप में अधिकतम भरती होती है यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है I
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लॉजिस्टिक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद इनायतुल्लाह ने शहीद परिवार के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि धन्य है वह मां जिसने ऐसे सपूत को जन्म दिया है I
शहिद सुरजन सिंह की तरफ से पधारे उनके भाई ने कहा कि हमने जैसा सोचा था उससे भी कई गुना बेहतर हमारा आदर सत्कार किया गया श्री सीमेंट की इस योजना को हमारा सलाम और हम दुआ करते हैं कि श्री सीमेंट लिमिटेड दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करें I