रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मूलराज इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन शिविर के सौ दिन पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समर्पण संस्था ने शिविर का आयोजन करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। रुड़की विकास मंच एवं पंजाबी कल्याण महासभा की ओर से आयोजित 100 वें शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरिद्वार के प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 दिन से चल रहे शिविर में अब तक 22 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने निशुल्क वैक्सीन की योजना चलाई और सभी ने मिलकर उसे जन जन तक पहुंचाया जिसका नतीजा यह है कि देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और कोरोना जैसी महामारी अब देश मे खात्मे की ओर है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के पैर छूकर उन्हें धन्यवाद दिया। शिविर संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ी इसमें रुड़की विकास मंच और पंजाबी कल्याण महासभा के एक-एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने अपना शत प्रतिशत देकर आज कोरोना को हराने का काम किया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समर्पण संगठन द्वारा शिविर का आयोजन करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों को पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा कि 100 दिन तक निरंतर शिविर को चलाना बड़ी बात है और यह सभी का योगदान है कि आज हमको करोना से लड़ाई जीतने की ओर हैं। इस अवसर पर न् संजय कपूर, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु, सचिन तनेजा, रीना अग्रवाल, कविश मित्तल, पारुल भाटिया, यमन सचदेवा, पुलकित रोड, बंटी चौधरी, जितेंद्र तोमर, संजय ढींगरा, दलीप वधावन, सत्यम कालरा, शुभम गेरा, धर्मवीर सिंह पिंकी, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप यादव, अरुण कोहली, अमित, सचिन पंडित, किशन लाल माटा, तिलक राज, किशन लाल आहूजा, यश मेहंदी रत्ता, सचिन माटा, सुरेंद्र मेहेंदीरत्ता, विनोद सचदेवा, रंजना भटनागर, अंकित चौधरी, निर्मला, गीता, नीतू, अंजलि, शादाब, आरिफ, नसीम, विपुल, शाहरुख, नवीन अरोड़ा, ममता राणा, मीनाक्षी खोसला, श्वेता अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे।