रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नारसन बॉर्डर पहुंचने पर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नारसन बॉर्डर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया तथा विशाल काफिले के साथ उनका काफिला रुड़की होते हुए पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक की मजार पर चादर पोशी के लिए पहुंचा,जहां बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों द्वारा उनके काफिले का स्वागत किया गया। दरगाह साबिर पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने पहले नमाज अदा की तथा उसके बाद साबिर पाक की दरगाह पर चादर पेश कर दुआएं मांगी।दरगाह में हाजिरी देने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला मंगलौर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर काजमी का आवास पर पहुंचा।यहां उन्होंने जलपान किया तथा पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।सांसद ओवैसी ने अपने हरिद्वार आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जो उत्साह देखा उसे लेकर वह काफी उत्साहित नजर आए।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती देने तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने को कहा।प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर काजमी ने अपने आवास पर सांसद ओवैसी का शाल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली,माजिद हुसैन पूर्व मेयर हैदराबाद,सरदार गुरचरण सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।