(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती के अवसर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम के साथ जयंती मनाई गई इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए तो वही मिठाई भी बांटी गयी इस अवसर पर जाट समुदाय के काफी लोग मौजूद रहे। चौधरी सत्येंद्र एडवोकेट ने कहा कि चौधरी साहब एक किसान परिवार से थे और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक सफर तय करने का काम किया तो वही जमीदारा खत्म करने का काम भी आपने किया जिसका लाभ आज भी किसानों को और उनके खेत खलियानों को पहुंच रहा है ।चौधरी चरण सिंह की जयंती हमें इस बात की याद दिलाती है की किसान परिवार से होने के बावजूद अगर दृढ़ इच्छा शक्ति और शिक्षा साथ हो तो आप देश के सर्वोच्च पद पर भी बैठ सकते हैं तो वहीं राकेश चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के हितेषी थे और सर्व धर्म सर्व समाज को एक साथ लेकर चलने वाले नेता थे। आपको सादगी की एक बड़ी मिसाल माना जाता था चौधरी यशपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के द्वारा जो कार्य किए गए हैं उन्हें आज भी पूरा देश याद करता है वह किसानों के सच्चे हितेषी थे उनकी जयंती के अवसर पर सभी युवाओं को ऐसा प्रण करना चाहिए जो चौधरी चरण सिंह ने अपने जीवन में अपनाया इस अवसर पर चौधरी संदीप कुमार ,चौधरी साहब सिंह चौधरी विजयपाल सिंह ,चौधरी हरमीत सिंह ,चंद्रपाल मलिक चौधरी कर्मेंद्र सिंह ,चौधरी योगेंद्र सिंह ,चौधरी धर्म सिंह ,चौधरी कंवरपाल सिंह ,चौधरी सुभाष कुमार, मोहम्मद शमी , ज़ुबैर काज़मी ,आबाद प्रधान ,जुबेर अली, आस मोहम्मद, परवेज मलिक, तबरेज़ प्रधान,अली शेर, आबाद जोरासी आदि मौजूद रहे ।