रिपोर्ट ब्रह्मानन्द चौधरी रुडकी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा उप जिला चिकित्सालय रुड़की के सभागार में ब्लॉक रुड़की के लगभग 65 गांवों के पीयर एजुकेटर को वार्षिक प्रोत्साहन गिफ्ट के रूप में ट्रैक सूट प्रदान किए गए।
ब्लॉक रुड़की में 100 किशोरी साथिया व 100 किशोर पीयर एजुकेटर (साथिया) को प्रत्येक वर्ष वार्षिक प्रोत्साहन गिफ्ट प्रदान किए जाते है।
उप जिला चिकित्सालय रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय कंसल के मार्गदर्शन में पीयर एजुकेटर को गिफ्ट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी पीयर एजुकेटर साथिया को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव, दबाव, भूलने की आदत, मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जाए से संबंधित जानकारी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर साथ ही भविष्य में अच्छा कार्य करने ले लिए प्रेरित किया।
वहीं डॉ.एस के श्रीवास्तव ने बताया आप सभी इस उम्र में पोषण, यौन, प्रजनन, स्वास्थ्य, मादक पदार्थों नशा के दुष्प्रभाव, लैंगिक हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य आदि के प्रति सचेत रहने ओर अन्य को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर चिकित्सालय के काउंसलर देवीलाल व दीपा ने कहा कि साथिया को जो जिम्मेदारियां दी गई है।उनका आप सभी अच्छे से निर्वहन करें ओर स्वास्थ्य, शारीरिक मानसिक बलदाव के विषय में गांव के 10/19 किशोर किशोरियों को ज्यादा से जानकारी प्रदान करें। । इस अवसर पर अंजलि मौर्य, दीपक सैनी, आराधना, सोनिया मौर्य, अंशिका सैनी, कोमल रानी, शिवानी पाल, शालू कश्यप, आकांक्षा, नीरज, स्वाति, कार्तिक, नवीन, पायल, पलक, अभिषेक, शुभम, शौकीन, आरती, भावना, आरव, मीनू, पूजा आदि साथिया को ट्रैक सूट प्रदान किया गया।