रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल हरिद्वार ने राष्ट्रिय अध्यक्ष गुलफ़राज अली की अध्यक्षता मे भगवानपुर ब्लॉक के अलग अलग गाँव मे ईदु किट वितरित की गई ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने सभी क्षेत्रवासियो से अपील करते हुए कहा कि ईश्वर ने हम सबको दुनिया मे एक दुसरे की सहायता सहयोग करने और प्यार मुहब्बत से मिलजुल कर रहने के लिए भैजा है। और हमारा देश तो पुरे संसार मे अमन और शान्ति का प्रतीक है हम सबको मिलकर सभी त्योहारो को मुहब्बत और शान्ति के साथ मिलजुल कर करना है अभी ईदुल अज़हा और सावन का पवित्र माह है। जिसमे शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाया जाता है । इसीलिए हम सब मिलकर अपना अपना त्योहार मनाये और कोई भी इस प्रकार का फोटो विडिओ या मेसेज पोस्ट ना करे जिससे किसी की भावनाओ को किसी भी तरह की ठेस ना पहुँचे जिन्दगी का असल मक़सद खुशिया बाँटना होना चाहिए
ईद किट मे आटा,चावल, दाले,चाय, सोयाबीन,चीनी,रिफाइंड, साबुन, डिटर्जेंट पावडर, नमक,आलू,प्याज, बिस्कुट,अन्य खाद्य पदार्थ रखा गया
ईद किट वितरित कार्यक्रम मे ट्रस्ट के सभी सदस्यगण नदीम,मास्टर जाबिर,रहीस, खुर्शीद, अन्जुम फ़ातिमा, जाहिद हसन सरफराज, बिलाल उपस्थित रहे।