रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के द्वारा गरीब बेसहारा लोगों के लिए सिकन्दरपुर भैसवाल गाँव में ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एमअ साबरी की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड मुफ्त बनायें गये ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम अ साबरी ने कहा कि सरकार सभी लोगों के स्वास्थय के लिए बहुत ही बहतर कार्य कर रही हैं और हमारे ट्रस्ट का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति बिमार,अशिक्षित,एवं भुखा ना रहे। इसी लिए सरकार की स्कीम आयुष्मान भारत(स्वस्थ भारत) को हम सभी लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि सभी वर्ग के व्यक्ति सरकार की स्कीम का फायदा उठाये और खुद को स्वस्थ रखे और हमारा देश स्वास्थ बने खुशहाल बने और सभी लोगों को कोरोना महामारी से भी जागरूक किया गया एवं मास्क,साबुन भी वितरित किया गया।
राव जनसेवा केन्द्र के आनर शहज़ाद खान ने सभी लोगों एवं बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनाये