(रिपोर्ट शान साबरी) रुड़की/ सुराज सेवादल द्वारा रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को एक ज्ञापन देकर पीरपुरा स्थित एपिस शहद फैक्ट्री द्वारा क्षेत्र को प्रदूषित करने और संक्रमित बीमारिया फैलाने संबंधी बचाव हेतु मांग की गई।उक्त फैक्ट्री द्वारा जिसमें क्षेत्र में कैमिकल युक्त गन्दा पानी रात के समय क्षेत्र में बहाया जा रहा है।सड़को पर फैक्ट्री की गाड़ियां बेतरकीब दौड़ती है और न फैक्ट्री के पास अपनी कोई पार्किंग है इनके द्वारा सड़को को गड्ढा युक्त कर और क्षेत्र वासियों को आवा गमन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।और सरकार की गाइड लाइन है फैक्ट्री में 70% स्थानीय नागरिकों को रोजगार दिया जाए जो नही दिया जा रहा है। सुराज सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मौर्य ने बताया है कि उक्त मामले को लेकर हमारे द्वारा 25 सितंबर को जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन दिया गया था और आज रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को एक ज्ञापन देकर उक्त फैक्ट्री के खिलाफ कार्यवाई की मांग की गई है जिससे क्षेत्र के कई गांव इसकी चपेट में आ रहे है। जिससे क्षेत्रवासी काफी संख्या में संक्रमित बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।और न इस फैक्ट्री के पास अपनी कोई पार्किंग है। जिससे सड़क पर हर समय फैक्ट्री व लेबर की गाड़ियां दौड़ती रहती है।और सड़क पर इनके द्वारा गाड़िया पार्किंग की जाती है। जिससे आए दिन लोगो को आवा गमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और आशंका जताई जा रही है कि किसी दिन उक्त मामले को लेकर कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। और सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता व पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि अगर उक्त मामले को लेकर एपिस शहद फैक्ट्री पर जल्द से जल्द कार्यवाई नही की गई तो हमे मजबूरन इस फैक्ट्री के खिलाफ सुराज सेवादल द्वारा बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। और मोर्चा खोलकर फैक्ट्री पर ताला लगाया जाएगा। जब तक ये फैक्ट्री अपने मानक पूरे नही करेगी तब तक इस फैक्ट्री में कार्य नहीं करने दिया जाएगा। और फैक्ट्री में क्षेत्रीय बेरोजगार नागरिकों की हमेशा अनदेखी की जा रही है जब सरकार के द्वारा स्थानीय नागरिकों को 70% कार्यों पर रखने का प्रावधान है तो इनके द्वारा स्थानीय नागरिकों को क्यों नही रोजगार दिया जा रहा है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में सुराज सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मौर्य मोहम्मद इंतजार, नफीस अहमद,शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।