रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर ट्रस्टी सलेख चंद जैन व बिमला देवी व उनके पुत्र मनोज,भाजपा नेता नवीन कुमार जैन व अनुज कुमार जैन मंदिर में फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम रखा कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व मंदिर पुजारी आदर्श भारद्वाज व आयुष शास्त्री ने मंत्रोउचारन संग समस्त भक्तजनों द्वारा फूलों से माता मन्कामेश्वरी का संकल्प कराया और माता को भोग लगाकर माता से सम्पूर्ण नगर व देश की खुशहाली की कामना की ततपश्चात जैन परिवार एवं भक्तों ने फूलों की होली जमकर माता के भजनों पर नाच गा कर भव्य रुप से होली पर्व को मनाया इस अवसर पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने माता से याचना की कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व राष्ट्रहितैषी गृह मंत्री अमित शाह जी को शक्ति प्रदान कर व उन्हें स्वस्थवर्धक रखना ताकि राष्ट्र का नेतृत्व हो देश उन्नति शिखर पर अपनी विजय पताका विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान प्राथिमक रुप से रहे और राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक संम्मान प्राप्त करें सुखसमृद्धि सम्पनता में रहे होली कार्यक्रम में रेखा जैन, अलका जैन, दीपा जैन, ईशा जैन, पूजा,अदिति जैन, रजनी,सुनीता,उमा मित्तल,नेहा,संगीता, सरला, हिना,सचिन जैन,अंतरिक्ष जैन,रक्षक जैन, यश,किर्ष,कर्षना, नैना,वर्णिका,कीर्ति,सांची जैन,सोनू वर्मा,सुरेश गुप्ता,राजेंद्र निम,मेहर सिंह,सुरेश मित्तल,हरि,मनोज सैनी आदि भक्तजन उपस्थित रहे।